Tuesday, 10 November 2020

2021 साल की शायरी | New Year 2021 Shayari | New Year 2021 Love Shayari in hindi


उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
New Year 2021 Love Shayari

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
 खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
 आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, 
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
 Happy New Year 2021 Hindi Shayari

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से.,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से.!!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से..!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना.!!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI
 

Happy New Year Mubarak Shayari in Hindi 2021 | 

नव वर्ष शुभकामना सन्देश 

Happy New Year Mubarak Shayari in Hindi 2021 | नव वर्ष शुभकामना सन्देश

Happy New Year Mubarak Shayari in Hindi 2021 | नव वर्ष शुभकामना सन्देश 

नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू.!
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू !!
नव वर्ष शुभकामना सन्देश 

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नव वर्ष शुभकामना सन्देश

हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!!
नव वर्ष शुभकामना सन्देश

हर ज़ुबा पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पर तेरी दुनिया को सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।
happy new year 2021 photo download

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
happy new year 2021 wallpaper

 सुप्रभात शुभकामना संदेश   यहा देखे---

नये साल की शायरी | New Year 2021 Shayari | New Year 2021

 Love Shayari in Hindi 

नये साल की शायरी | New Year 2021 Shayari | New Year 2021 Love Shayari in Hindi

नये साल की शायरी | New Year 2021 Shayari | New Year 2021 Love Shayari in Hindi 

जो साल 2020 गुजर गया ग़मों में, 
उसको गुजरने दो
ये साल 2021 खुशियों का होगा
 इसको उभरने दो
Happy New Year Mubarak Shayari


नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन  एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI 


सफलता के हर शिखर पर आपका नाम होगा 
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा 
हिम्मत से आगे बढना  मुश्किलो में दोस्त 
वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI 


अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं, 
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
 अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI 

पूरा साल गुजर गया तेरे  इंतजार में
फिर भी इस आखरी रात में बेकरार क्यों था 
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI 

कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी।
HAPPY NEW YEAR HINDI SHAYARI 


Happy New Year Quotes Wishes In Hindi | new year wishes in Hindi letter

Happy New Year Quotes Wishes In Hindi | new year wishes in Hindi letter

Happy New Year Quotes Wishes In Hindi | new year wishes in Hindi letter

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है
नया साल आपको मुबारक हो

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू !
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी ,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.!!
Happy New Year Shayari 2021

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year Shayari 2021


आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!!
Happy New Year Shayari 2021


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम
Happy New Year Shayari 2021

नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर,
इसी दुआ के साथ –
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामना
हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस इन हिंदी

Happy New Year Greetings in Hindi  | new year quotes in Hindi letter

Happy New Year Greetings in Hindi  | new year quotes in Hindi letter

Happy New Year Greetings in Hindi  | new year quotes in Hindi letter



कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.!!
New year shayari for girlfriend in hindi

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,

मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है.!
 बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
 बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है.!!

 Happy New Year  Love hindi shayari

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year Shayari 2021

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
Happy New Year Shayari 2021

0 comments:

Post a Comment