Good Morning Shayari With Images | Good Morning Hindi |गुड मॉर्निंग शायरी फोटो
यादों के भवँर में एक पल हमारा भी हो
बहारों के चमन में एक फूल हमारा भी हो
Romantic good morning shayari
ये सुबह आपके लिये इतनी खूबसूरत हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये !
जितनी खुशियां आज आपके आँचल में हैं,
आपका आने वाला कल उससे भी खूबसूरत हो जाये !
Good Morning Shayari
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई।
good morning shayari hindi
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
कभी सोचा नहीं था ऐसा भी होगा
अब तो साँस लेने में तेरी जरूरत सी लगती है
Good Morning hindi wishses
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
Good morning love shayari image
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे ।
good morning Shayari, Good Morning SMS
Good morning Shayari with images | Good morning love Shayari image
Good morning Shayari with images | G
ood morning love Shayari image
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो..........!!!
सुप्रभात
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है !
हो जाये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है !
गुड मॉर्निंग कोट्स डाउनलोड
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
Good Morning Shayari in Hindi with HD Images
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोले हम अपनी पलके,
हमारी आँखों में तुम्हारी की झलक हो
Good Morning hindi Photos Download
ये खुबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो
GOOD MORNING. सन्देश
Good morning Hindi quotes download |
Good morning quotes in Hindi font
Good morning Hindi quotes download |Good morning quotes in Hindi font
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
Good Morning Shayari With Images
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
Good Morning Shayari Images
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो हम अपनी पलके,
उन पलकों में बस तुम्हारी झलक हो…..!!!
Have A Beautiful Day
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
गुड मॉर्निंग
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
Good Morning Shayari In Hindi
Good morning shayari with images – Good morning love shayari image

Good morning shayari with images –Good morning love shayari image
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोले हम अपनी पलके,
हमारी आँखों में तुम्हारी की झलक हो
Good morning love shayari
ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।
सुप्रभात संदेश
प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर,
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर।
Good Morning Hindi SMS
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है
good Morning Status hindi
जब तक मन में लालच,
स्वार्थ, ईर्ष्या, नफरत पलते रहेंगे…
शांति कभी नहीं मिलेगी…
जब ये बात हम सभी जानते हैं…
तो फिर मानते क्यों नहीं…!!
Good Morning shayari hindi